Translation Demo 2
This post brings back memories of a bookmark that I constantly saw, because I kept it in a book I frequently read. The bookmark had a quote on it, the same quote that opens this little passage. Here is the Hindi translation of "Intelligence and Accepting Fallibility." (English: https://astronomyamateurs.blogspot.com/2017/08/intelligence-and-accepting-fallibility.html ) दोषक्षमता स्वीकार करने की बुद्धिमत्ता “अक़्ल होना व्यक्तित्व का भाग नहीं है, न ही ये विवाद, विश्वास, मत, या तर्क का परिणाम है। अक़्ल तब आती है जब दिमाग को अपनी दोषक्षमता समझने लगती है, अपनी काबिलियत और औकात समझने लगती है।“ इस विषय पर निबंध लिखने की इच्छा होती है। अक़्ल की सरल परिभाषा तो यही है कि ये आपके पास कितनी जानकारी है, इस बात का नाप है। ग़ौर से सोचा जाए, तो इस परिभाषा में खुद की दोषक्षमता समझना भी जानकारी ही है। दोषक्षमता – हमारी दोष, या ग़लती करने की क्षमता। इसकी समझ होना मतलब इस बात को स्वीकार करना कि हम भगवान नहीं हैं, हमने भी ग़लती की है। इतना ही नहीं, तो ग़लती सुधारने की बहादुरी और आ...